अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Amroha गंगा तिगरी मेले का भव्य शुभारंभ : हवन-यज्ञ, दुग्धाभिषेक और बनारस घाट तर्ज पर महाआरती से गूंजा हर-हर गंगे

On: November 2, 2025 7:54 AM
Follow Us:
Amroha
---Advertisement---

5100 दीपकों की रोशनी में नहाया गंगा तट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा वातावरण हो उठा भक्तिमय
सांस्कृतिक संध्या ने बिखेरे रंग

Amroha 01 नवंबर 2025 : पतित पावनी मां गंगा के किनारे पर लगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक गंगा मेले का देवोत्थान एकादशी के मौके पर हवन-यज्ञ के साथ दुग्धाभिषके और बनारस घाट की तर्ज पर महाआरती कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान 5100 दीपक प्रज्वलित कर गंगा तट को जगमग कर दिया गया।

हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। शुभारंभ के साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए है। मेले में मंडलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार, डीआइजी मुनिराज जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ललित सिंह तंवर जी, विधायक हसनपुर श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी जी, एमएलसी डॉ0 हरि सिंह ढिल्लो जी, एमएलसी डॉ0 जयपाल सिंह व्यस्त, विधायक कुंदरकी श्री ठाकुर रामवीर सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद सहित गणमान्य अतिथियों ने गंगा के पावन तट पर बने पंडाल में बैठ यज्ञ में आहुतियां देकर पूजा-अर्चना की।

उसके बाद गंगा की निर्मल पवित्र धारा में दुग्ध अभिषेक किया गया। गंगा जी में मछलियां भी डाली गई। इस अवसर पर भव्य बनारस घाट की तर्ज पर दिव्य भव्य गंगा आरती भी की गई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट करने के साथ शिवजी की प्रतिमा भी भेंट की गई।

तत्पश्चात मां गंगा के तट के समीप बने भव्य मंच पर लखनऊ से आए नितांजलि ग्रुप द्वारा रामायण मंचन, ब्लू बर्ड स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नितांजलि ग्रुप लखनऊ द्वारा फोक डांस पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

मंडलायुक्त श्री आञ्जनेय कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी श्रद्धालुओं को गंगा उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तिगरी मेले की अपनी एक अलग पहचान है, ये मेला हम सबकी परंपरा है, इसको बनाएं रखे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुसार अगले वर्ष इस मेले का आयोजन कुंभ की तरह किया जाएगा।

उन्होंने चुनौतियां के बावजूद मेले के भव्य आयोजन के लिए डीएम – एसपी की सराहना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सावधानी और सतर्कता से मेले को सफल और सुरक्षित बनाने की अपील की।

Amroha जिलाधिकारी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मेले की पहचान त्रेता युग के श्रवण कुमार और महाभारत काल के दौरान पाण्डवों से जुड़ी है। उन्होंने कहा समय के साथ मेले की निरन्तर भव्यता बढ़ती जा रही है। यहां पर पर दूर-दराज से आये लाखों लोग पवित्र गंगा में स्नान करते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने की अपील की जिससे मेले को भव्य और सुरक्षित बनाया जा सके।

Amroha हसनपुर विधायक श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी जी ने मेले के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने मेले को राजकीय बनाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गहरे जल में न जाए और मेले को स्वच्छ रखें।

Amroha हसनपुर विधायक श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी जी ने मेले के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की

शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक हसनपुर श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी जी, एमएलसी डॉ0 हरि सिंह ढिल्लो जी, कुंदरकी विधायक श्री ठाकुर रामवीर सिंह जी, सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री चंद्रपाल खड़गवंशी जी, अमरोहा पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, मेला अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चौहान, ब्लॉक प्रमुख हसनपुर श्रीमती ममता गुर्जर, ब्लॉक प्रमुख गजरौला श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अमरोहा श्री गुरेंद्र सिंह ढिल्लो, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया, एसडीएम धनौरा श्रीमती विभा श्रीवास्तव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारीगण, संबंधित अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं भारी संख्या में मेले में आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Haldwani से दिल्ली आ रही बस NH-9 पर पलटी, दर्दनाक हादसे में 12 यात्री घायल

ग्राम विकास,पंचायत अधिकारी समन्वय समिति द्धारा ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की

ग्राम,पंचा,अधि,ग्राम वि,अधि समन्वय समिति द्धारा प्रांतीय आवाहन पर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया

वक्फ रजिस्ट्रेशन में आ रही तकनीकी खराबी नहीं हो पा रहे वक्फ संपत्ति के रजिस्ट्रेशन

Amroha news:पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांठ विधायक कमाल अख्तर ने मतदाता विशेष गहन पुननिरीक्षण (s i r) को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक हसनपुर मैरिज हॉल मैथिली गार्डन में की

मेरी एक करोड रुपये की बेईमानी करके तुम हो जाना बहुत बड़े आदमी,,,”ईश्वर तुम्हें तुम्हारे कर्म की सजा जरूर देगा,,,

Leave a Reply