Amrit Mahotsav Scheme 2024 सहसवान|थाना मुजरिया के ग्राम भुजपुरा टप्पा जामनी में अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत ग्राम में चल रहे पेयजल पाइपलाइन डाल रहा मजदूर ग्राम की ही एक नाबालिक युवती को अपने जाल में फंसा कर भगा ले गया युवती के भाई ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में 22 दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु आरोपी की जानकारी होने पर युवती के भाई ने आरोपी को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है
Amrit Mahotsav Scheme 2024 पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है l
india resolution journey badaun:संकल्प यात्रा का उद्देश्य निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को लाभ दिलाना है: मुख्य अतिथि अशोक भारती
Amrit Mahotsav Scheme 2024 जानकारी के मुताबिक ग्राम भुजपुरा टप्पा जामनी में भारत सरकार की अमृत योजना महोत्सव
अंतर्गत ग्राम में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेयजल की पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा था जिसमें एक मजदूर संजय पुत्र सियाराम ग्राम रसूलपुर सकरन बकेया जनपद सीतापुर का ग्राम की ही एक नाबालिक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते उपरोक्त मजदूर संजय 21 दिसंबर को भगा ले गया
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
Amrit Mahotsav Scheme 2024
युवती के परिजनों ने इधर-उधर युवती को तलाश किया परंतु जब नहीं मिली
तो थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध 21 दिसंबर को गुमशुदी की सूचना दर्ज कर दी परिजनों ने पक्की एवं साक्ष्य रूप में जानकारी मिलने पर ग्राम में पाइप लाइन बिछाने वाले मजदूर संजय पुत्र सियाराम को आरोपी बनाते हुए नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भाग कर ले जाने की धारा 366 में अपराध पंजीकृत कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी