fbpx

PM Modi और CM Yogi को धमकी देने वाला अमजद खान गिरफ्तार

भोपाल। PM Modi और CM Yogi की हत्या की धमकी देने वाले अमजद खान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाला आरोपित भोपाल में मजदूरी करता था। उत्तर प्रदेश पुलिस उसे लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई है। तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि पकड़ा गया अमजद खान ग्वालियर के मुड़िया पहाड़ का रहने वाला है।

 

 

 

 

गाजियाबाद पुलिस अमजद की तलाश में ग्वालियर गई थी
इस मामले की जांच कर रही गाजियाबाद के कविनगर थाने की पुलिस अमजद की तलाश में ग्वालियर गई थी। वहां से उसके भोपाल में होने का पता चला। उसके बाद अमजद की लोकेशन पता करते हुए मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस भोपाल पहुंची।

Leave a Comment