अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

फरीदाबाद में आज उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah करेंगे अध्यक्षता

On: November 17, 2025 10:45 AM
Follow Us:
---Advertisement---

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (एनजेडसी) की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ शामिल हैं।

‘दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि दुनिया देखेगी….’, देश के दुश्मनों को Amit Shah की चेतावनी

कौन-कौन होगा बैठक में शामिल?
पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों तथा चंडीगढ़ के प्रशासक के इस बैठक में शामिल होने की संभावना है।

बयान में कहा गया कि क्षेत्रीय परिषद में राष्ट्रीय महत्व के व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी, जिनमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की त्वरित जांच और उनके शीघ्र निपटारे के लिए ‘फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों’ का कार्यान्वयन शामिल हैं।

इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहरी नियोजन और सहकारी प्रणाली को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा होगी। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद भारत के पांच क्षेत्रीय परिषदों में से एक है, जिसे राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री उत्तरी क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply