अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

America से आई खुशखबरी… घटा जाएगा भारत पर लगा टैरिफ, ट्रंप ने किया वादा

On: November 12, 2025 10:10 AM
Follow Us:
America
---Advertisement---

नई दिल्ली। America राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही कारोबारी समझौता होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी घोषणा की है कि अभी भारत पर अमेरिका ने 50 फीसद का जो शुल्क लगाया है उसमें काफी कटौती की जाएगी। यह घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत में अमेरिका के नये राजदूत सर्जियो गोर को उनके नये पद की शपथ दिलाने से पहले व्हाईट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस में की। भारत ने ट्रंप के इस ऐलान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है।

‘राहुल अधिकांश समय विदेश में बिताते हैं’, American singer Millben बोलीं- पीएम मोदी सर्वश्रेष्ठ नेता

America का भारत के साथ व्यापार समझौते का वादा

ट्रंप प्रशासन ने भारतीय आयात पर अभी 50 फीसद का टैक्स लगाया है जो दुनिया में किसी भी देश पर लगाया गया सबसे ज्यादा टैक्स है। ट्रंप ने अप्रैल से जुलाई, 2025 के दौरान दुनिया के जितने देशों पर टैक्स लगाया है उन सभी देशों के साथ समझौता करने के बाद टैक्स की दर में कटौती की जा चुकी है, सिर्फ भारत बचा हुआ है।

ट्रंप से भारत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि,’अभी भारत पर बहुत ही ज्यादा शुल्क है क्योंकि वह रूस से तेल खरीदता रहा है। अब जबकि रूस से तेल की खरीद बंद कर दी गई है तो हम शुल्क में भारी कटौती करेंगे।’ पिछले एक महीने के दौरान ट्रंप कई बार यह कह चुके हैं कि भारत ने रूस से तेल की खरीद बंद कर दी है।

भारतीय आयात पर शुल्क में कटौती की घोषणा
आधिकारिक तौर पर भारत का यह कहना है कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए जहां से जरूरत होगा वहां से तेल की खरीद करेगा। लेकिन भारत की सरकारी व निजी क्षेत्र की तेल कंपनियों ने यह कहा है कि उन्होंने रूस से तेल की खरीद में काफी कटौती कर दी है। इससे भारत व अमेरिका के बीच कारोबारी समझौता होने की संभावना बढ़ गई है।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply