शराबियों ने झूठी सूचना देकर डायल 112 पुलिस को दौड़ाया,पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

शराबियों ने झूठी सूचना देकर डायल 112 पुलिस को दौड़ाया,पुलिस ने शांति भंग में किया चालान बदायूँ।शराबियों को एक फोन काल पर पुलिस बुलाने की…

शराबियों ने झूठी सूचना देकर डायल 112 पुलिस को दौड़ाया,पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

बदायूँ।शराबियों को एक फोन काल पर पुलिस बुलाने की शर्त महंगी पड़ गई। पुलिस ने तीनों शराबियों को लाकर हवालात में डाल दिया। शांति भंग में चालान कर दिया गया।

बीती रात रौली बिहार हरचंदपुर के बीच खेतों में एक नलकूप पर बैठकर तीन दोस्त शराब पी रहे थे। जब शराब का नशा सिर चड़कर बोला तो रौली निवासी ओमपाल ने कहा कि उसकी इलाके में हनक है। पुलिस भी उसके एक इशारे में दौड़ी चली आती है। इस पर दूसरे साथियों ने मजाक बनाते हुए कहा, पुलिस बुलाकर दिखाओ तो जाने। इसी बात पर ओमपाल ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को गोली चलने की सूचना दी गई। जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मौके पर पीआरबी सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन खेतों पर सब कुछ सामन्य मिला। पुलिस नलकूप पर पहुंची तो वहां रौली निवासी ओमपाल पुत्र प्रानसुख, थाना सिविल लाइन निवासी मुनेंद्र पुत्र दान सिंह व रिषभ शर्मा बैठे हुए मस्ती करते मिले। जब पुलिस ने झूठी काल करने का कारण पूछा तो सभी ने एक स्वर में कहा कि साहब मजाक ऐसे ही अजमाने के लिए फोन कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *