Akshara Singh:दुर्गा बनी अक्षरा सिंह गौरव झा संग आ रही हैं तांडव करने

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Akshara Singh:दुर्गा बनी अक्षरा सिंह गौरव झा संग आ रही हैं तांडव करने

AMAN KUMAR SIDDHU

Akshara Singh

दुर्गा बनी Akshara Singh  गौरव झा संग आ रही हैं तांडव करने

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट – Akshara Singh भोजपुरी फिल्मों में एक से बढ़कर एक चुनौतीपूर्ण चरित्र निभाते आई हैं , और वो जितनी संज़ीदगी से कोई चरित्र निभाती हैं वो अपनेआप में एक मिसाल बन जाती है । ऐसे में एक नई फिल्म में अक्षरा सिंह दुर्गा बनकर आ रही हैं और यह उनके फिल्मी कैरियर में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है ।

 

Bhojpuri song : आम्रपाली दुबे और निरहुआ का बंद कमरे में रोमांस का वीडियो हो रहा वायरल आप भी देखे वीडियो

Akshara Singh फ़िल्म दुर्गा का भव्य मुहूर्त गाने की रिकॉर्डिंग के साथ आज मुम्बई में सम्पन्न हुआ ।

फ़िल्म के लेखक व निर्देशक भोजपुरी जगत के जाने माने निर्देशक रवि सिन्हा हैं । इस फ़िल्म के निर्माता श्रेयांश मिश्रा हैं । रवि सिन्हा ने भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिया है और यह उनकी सिल्वर जुबली फ़िल्म होने वाली है । उनके पास फ़िल्म लेखन और निर्देशन का एक वृहद लम्बा अनुभव है , और भोजपुरी फ़िल्म जगत के हर कलाकार उनके निर्देशन में काम करना पसन्द करते हैं ।

about akshara singh

 

Akshara Singh फ़िल्म दुर्गा में संगीत दिया है भरत चौहान ने, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन किया है सन्तोष प्रजापति ने ।

इस फ़िल्म के पोस्टर व डिजाइन प्रशांत ने किया है। एकेबी प्रोडक्शन और जेआर फिल्म्स के जॉइंट वेंचर में बन रही फिल्म दुर्गा एक सामाजिक ताने बाने के ऊपर बनी हुई पारिवारिक फ़िल्म है, जिसमें एक नारी के संघर्ष की गाथा बताई गई है । जैसे कि टाइटल से लग भी रहा है कि कहीं यह देवी दुर्गा का एक रूप लेकर माइथोलॉजिकल फ़िल्म तो नहीं है,

Akshara Singh
Akshara Singh

 

Akshara Singh इस विषय पर बात करते हुए फ़िल्म के निर्देशक रवि सिन्हा कहते हैं कि यह धार्मिक फ़िल्म नहीं है

लेकिन नारी का संघर्ष ऐसा है और हर कठिन परिस्थिति से निकलकर आने का जो जज्बा इन दुर्गा ने दिखाया है उस जज्बे को देखते हुए इस फ़िल्म का नाम दुर्गा रखा गया है । फ़िल्म में अक्षरा सिंह के साथ गौरव झा, नीरज यादव , राधा सिंह ,शाहिद शम्स की प्रमुख भूमिका है । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं । आज ही फ़िल्म का भव्य मुहूर्त मुम्बई के गोरेगांव पश्चिम स्थित कृष्ना ऑडियो स्टूडियो में प्रियंका सिंह व मोहन राठौर की आवाज़ में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ किया गया ।

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey

Leave a comment