Bigg Boss OTT 2 : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बताते चले कि बिग बॉस ओटीटी 2 में आंकाक्षा पुरी और जैद हदीद ने किस का चैलेंज करके सोशल मीडिया से लेकर हर जगह विवाद पैदा कर दिए थे. वीकेंड का वार में जब सलमान खान आए तो उन्होंने भी इसे पर ऑब्जेक्शन उठाया और दर्शकों से माफी तक मांगी.
Bigg Boss OTT 2 : जानिए क्या हुआ था जिसकी वजह से बाहर हुई आकांशा
इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए काफी कहा भी. बेशक यह एक टास्क के दौरान हुआ लेकिन सलमान खान ने कहा कि वह इस तरह की चीजें अपनी फिल्मों तक में नहीं करते, ऐसे में वह अपने शो में यह चीजें कैसे होने दे सकते हैं. फिर घर से बाहर होने के लिए अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी नॉमिनेट थे.
Bigg Boss OTT 2 : आपसी सहमति से कोई फैसला नहीं बन सका
वहीँ दूसरी और अभिषेक मल्हान, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी से कहा गया कि वह आपसी सहमति से एक सदस्य को एविक्ट कर सकते हैं. इस दौरान पांच मिनट का समय दिया गया था. हर एक मिनट पर घर के सदस्यों की एक सुविधा छिन जानी थी. पुरी बातचीत के दौरान बिग बॉस से अंडे चले गए, एक बाथरूम बंद हो गया और इसके साथ ही जिम एरिया भी बंद हो गया.
Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील
Bigg Boss OTT 2 : वोटिंग में आकांक्षा पुरी बाहर हो गईं
आपको बताते चले कि आकांक्षा पुरी और अभिषेक मल्हान ने मिलकर जिया को एविक्ट करने की बात की. लेकिन आपसी सहमति से कोई फैसला नहीं बन सका. इसके बाद जनता की वोटिंग की बात आई. इस वोटिंग में आकांक्षा पुरी बाहर हो गईं. बेशक अपने बेबाक तेवरों की वजह से वह पूरे हफ्ते घर में सुर्खियों में रहीं लेकिन आखिर में उन्हें जनता की वोटिंग से बाहर होना पड़ा.
ये भी पढ़े – Bollywood
Bigg Boss OTT 2 : जैद नॉमिनेट हैं और घर से बाहर भी हो सकते हैं
हालाँकि दूसरी ओर से खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते जैद नॉमिनेट हैं और घर से बाहर भी हो सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 छह हफ्तों का शो है और इसे चार हफ्ते और बचे हैं.