fbpx

Ajit Pawar और Sharad Pawar दोनों ने बुलाई NCP की बैठक, पढ़े पूरी खबर

Sharad Pawar : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार तथा पार्टी के आठ अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका पर उचित कदम उठाएंगे.

 Sharad Pawar

इतना ही नहीं राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को बताया था कि उनकी पार्टी ने अजित पवार तथा आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को भी एक ई-मेल भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि राकांपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ हैं.

Sharad Pawar News : जानिए इस मामले में कांग्रेस ने क्या कहा?

आपको बताते चले कि महाराष्ट्र कैबिनेट में एलओपी पद पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘कांग्रेस 100% तैयार है, वह कभी पीछे नहीं रही. कांग्रेस को नेतृत्व करना है, चाहे वह देश में हो या राज्य में. कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है… अगर कांग्रेस के पास अधिक संख्या है तो यह स्पष्ट है कि एलओपी पद हमें दिया जाएगा।

ये भी पढ़े –  सचिवालय

Sharad Pawar News : जानिए NCP नेता जितेंद्र क्या कहते है?

आपको बताते चले कि एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘हमने कल ही पार्टी के 9 विधायकों के खिलाफ डिस्क्वालिफिकेशन याचिका दायर की है. 5 जुलाई को जो सभा होने वाली है और हमें पूरी उम्मीद है कि बहुमत शरद पवार के पक्ष में खड़ी रहेगी. शरद पवार को कुछ नहीं पता था, सभी ने शरद पवार से कहा था हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे.

Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील

 

Sharad Pawar News : जानिए क्या बोली इस पुरे मामले में महबूबा मुफ्ती

वहीँ दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजनीति पर भाजपा को घेरते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में कहा, ‘बीजेपी कहती है कि एनसीपी के लोग ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं और बाद में आप उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर रहे हैं तो आप संविधान की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं. इसके साथ ही लोकतंत्र की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. इससे विपक्ष की एकता कम नहीं होगी, बल्कि और बढ़ेगी. जिनको आप कल तक भ्रष्ट बोलते थे आज सरकार बनाने के लिए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहें

Leave a Comment