टोरंटो से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट AI188 को बम की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस को धमकी का संदेश मिलने के बाद बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) ने इसे अपुष्ट बताया। एअर इंडिया ने कहा कि सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया और विमान सुरक्षित उतरा। लाल किला ब्लास्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Air India के ड्रीमलाइनर विमानों में बढ़ रहीं समस्याएं, पायलट संघ ने की जांच की मांग
सुबह करीब 11:30 बजे दिल्ली पुलिस को इस फ्लाइट से जुड़ा धमकी संदेश मिला। इसके बाद बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी (BTAC) की बैठक बुलाई गई। जांच के बाद कमेटी ने इस धमकी को ‘नॉन-स्पेसिफिक’ यानी अस्थायी या अपुष्ट बताया।

