अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Ahmedabad plane crash – 245 शव परिजनों को सौंपे गए, डीएनए मिलान पूरा

On: June 23, 2025 8:02 PM
Follow Us:
Ahmedabad plane crash
---Advertisement---

अहमदाबाद, । Ahmedabad plane crash के बाद मृतकों की पहचान और उनके पार्थिव शरीरों को परिजनों तक पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक 245 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Ahmedabad plane crash: दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद, जांच में आई तेजी

सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने रविवार को बताया कि अब तक कुल 251 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है। इनमें से 245 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि शेष छह परिवार जल्द ही अपने परिजनों के शव स्वीकार करेंगे।

Ahmedabad plane crash , डॉ. जोशी ने अहमदाबाद में 70, आनंद में 26, वडोदरा में 24, सूरत में 12, खेड़ा में 11, दीव में 14, उदयपुर, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर में सात-सात शव सौंपे गए हैं। इसके अलावा, गिर सोमनाथ में पांच, राजकोट और पाटन में तीन-तीन, अरावली और जामनगर में दो-दो, तथा बोटाद, जोधपुर, पालनपुर, जूनागढ़, अमरेली, महीसागर, भावनगर, नडियाद, साबरकांठा, नागालैंड, मोडासा, खंभात, पुणे और मणिपुर में एक-एक शव सौंपा गया है।

महाराष्ट्र और राजस्थान में दो-दो, जबकि मुंबई, लंदन और पटना में 10-10 शव परिजनों को सौंपे गए गया हैं। द्वारका में दो शवों की सुपुर्दगी की गई है।

Ahmedabad plane crash : डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है, जिसमें कई कानूनी पहलू भी शामिल होते हैं

उन्होंने बताया कि डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है, जिसमें कई कानूनी पहलू भी शामिल होते हैं। इसलिए यह कार्य बेहद गंभीरता, सटीकता और शीघ्रता से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, अन्य संबद्ध संस्थान, स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि मृतक का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक और उचित पहचान के साथ उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

यह राहत एवं पुनर्वास का एक महत्वपूर्ण चरण है, जो प्रशासन की प्राथमिकता बना हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!