पुलिस महानिदेशक के हस्तक्षेप के बाद दुष्कर्म की 50 दिन बाद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।

पुलिस महानिदेशक के हस्तक्षेप के बाद दुष्कर्म की 50 दिन बाद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज। पीड़िता ने घटना के समाचार पत्र की कटिंग शिकायत…

पुलिस महानिदेशक के हस्तक्षेप के बाद दुष्कर्म की 50 दिन बाद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।

पीड़िता ने घटना के समाचार पत्र की कटिंग शिकायत में किया था संलग्न

बदायूं।जनपद के थाना कुंवर गांव निवासिनी एक पीड़िता पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 18 सितंबर वर्ष 2024 को अपने पुत्र के साथ ग्राम ललेई कासिमपुर में बने देवस्थान पर पूजा अर्चना करने गई थी।जहां बीच रास्ते में एक खेत में डनलप खड़ा हुआ था।तो एक युवक ने उसे आवाज लगाई आवाज सुनकर वह उसके पास पहुंच गई उसे लगा कि कोई परेशान है।उसे मदद की जरूरत है।आवाज लगाने वाले ने उसके नाजुक अंगो साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी तथा उसे खेत में दुष्कर्म करने का प्रयास किया उपरोक्त घटनाक्रम का वीडियो उसके पुत्र ने मोबाइल में कैद कर लिया शोर मचाए जाने पर आरोपी भाग जाने में सफल हो गया।उसने ग्राम में मोबाइल में बनाई गई वीडियो दिखाकर जब पता किया तो लोगों ने आरोपी का नाम फैज पुत्र इरफान निवासी ग्राम हुसैनपुर करोतिया थाना कुंवर गांव बताया।

पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए तत्काल थाना कोतवाली कुंवर गांव को प्रार्थना पत्र दिया।परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए पुलिस के आला अफसर के चक्कर लगाती रही तब भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई पूरी घटना का मामला अलग-अलग समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ पीड़िता ने समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार की कटिंग को प्रार्थना पत्र में संलग्न करते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेजा तब पुलिस महानिदेशक ने थाना कुंवरगांव पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए तब थाना कुंवरगांव पुलिस ने घटना के 50 दिन बाद मामले की आरोपी फैज पुत्र इरफान के विरुद्ध अपराध संख्या 232 धारा 74 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *