खेत में पानी को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या, नुकीले हथियार से किया हमला
बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र में खेत में पानी को लेकर हुए विवाद के चलते कुछ लोगों ने बीच गांव में युवक की लोहे की रॉड व नुकीले हथियार से प्रहार कर हत्या कर डाली। वारदात की जानकारी पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों का बयान दर्ज किया है।
वहीं इस मामले में आधी रात तक पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही थी। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।कत्ल की वारदात बिनावर इलाके के गांव ब्योर में सर्वेंद्र राठौर (26) का गांव के ही ओमप्रकाश आदि से खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया था। बताया जाता है कि सर्वेंद्र खेत से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में ओमप्रकाश समेत सत्यप्रकाश व जयप्रकाश ने उसे बीच गांव में घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावरों के तेवर देख सहम गए। वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से भाग निकले।
निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस:
– इधर, मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने यूपी 112 पर सूचना दी तो पीआरवी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर आ गई। पुलिस घायल को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बीच गांव में कत्ल पर सहमे लोग:-
बीच गांव में युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि इस घटना को कई लोगों ने देखा लेकिन पुलिस के सामने कोई खुलकर कुछ भी कहने को राजी नहीं है।सचिवालय
एसएसपी समेत पुलिस ने गांव वालों को एकत्र कर उनसे पूछताछ भी की है।
इधर, परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने के कारण पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है। हालांकि जुबानी बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने बताया कि जल्द नामजदों को पकड़ा जाएगा।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com