भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी संयोजक को ‘Advertisement Baba’ करार दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप प्रमुख को आज से ‘विज्ञापन बाबा’ कहा जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ योजना के लिए कुल 54 करोड़ रुपये खर्च किए। हालांकि, विज्ञापन योजना की लागत 80 करोड़ रुपये है।
पात्रा ने कहा कि सीएजी ने बताया कि योजना के विज्ञापन पर खर्च योजना के खर्च से 1.5 गुना ज्यादा था। एक अन्य योजना में 1.9 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। हालाँकि, विज्ञापन का खर्च 27.9 करोड़ था। उन्होंने कहा कि पराली मैनेजमेंट में 2020 से 2022 के बीच योजना पर 77 लाख खर्च हुए और विज्ञापन 24 करोड़ का हुआ। उन्होंन केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपने मकान पर खर्च, दुकान बचाने के लिए खर्च लेकिन जनता के लिए कुछ भी नहीं