Adipurush Box Office Collection : टिकट प्राइस घटने के बाद भी 7वें दिन आदिपुरुष की कमाई में आई गिरावट

Photo of author

By Shabab Aalam

Adipurush Box Office Collection : टिकट प्राइस घटने के बाद भी 7वें दिन आदिपुरुष की कमाई में आई गिरावट

Shabab Aalam

Adipurush

Adipurush : इस सोशल मीडिया पर किसी मूवी की चर्चा है तो वो है आदिपुरुष जी हाँ आपको बतादें कि फिल्म का बजट इतना था कि लोगों का ध्यान जाना लाजमी थी. वहीं कहानी रामायण से प्रेरित थी तो फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई उसके तीन दिनों बाद ही फिल्म में गिरावट देखने को मिली.

Adipurush : फिल्म में आते ही मचाया धमाल

वहीँ दूसरी ओर इन तीन दिनों में ही भारत ही नहीं दुनियाभर में फिल्म ने धूआंधार कमाई कर ली. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी फिल्म का प्रमोशन देखने को मिला. लेकिन अब सातवां दिन आते आते फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं सात दिनों में adhipurush ने कितनी कमाई की है.

ये भी पढ़े – Bollywood

जानिए Adipurush ने सातवें दिन कितनी की कमाई

अगर हम इस मूवी इ शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बात करें तो आदिपुरुष ने सातवें दिन गुरुवार को केवल 5.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 260.55 करोड़ हो गया है. हालांकि दुनियाभर में पहले ही फिल्म ने 410 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद अब लगातार घटती कमाई को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बजट की कमाई जुटा पाती है या नहीं.

Read More : vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

Adipurush :  शुरुआत के दिनों कैसी रही कमाई

अगर हम इसकी शुरुआत के दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 86.75 करोड़, दूसरे दिन 65.25 करोड़, तीसरे दिन 69.1 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जबकि पांचवे दिन फिल्म ने 10.7 करोड़ और छठे दिन 7.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो पांचवे दिन की कमाई मिलाकर कुल कलेक्शन 410 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Adipurush

Leave a comment