Achiever Award:डॉ कृष्णा चौहान संगीतकार दिलीप सेन के हाथों वीमेन अचीवर अवार्ड से हुए सम्मानित

मुम्बई। गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-पुरस्कार समारोह के शो मैन कहे जाने वाले डॉ कृष्णा चौहान आज 3 मार्च को वीमेन Achiever Award में गेस्ट…

Achiever Award:डॉ कृष्णा चौहान संगीतकार दिलीप सेन के हाथों वीमेन अचीवर अवार्ड से हुए सम्मानित

मुम्बई। गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-पुरस्कार समारोह के शो मैन कहे जाने वाले डॉ कृष्णा चौहान आज 3 मार्च को वीमेन Achiever Award में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। अंधेरी ईस्ट के सूबा इंटरनेशनल होटल में जिगना देसाई के द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में डॉ कृष्णा चौहान संगीतकार दिलीप सेन के हाथों सम्मानित किए गए।

 

jio

Achiever Award केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा

डॉ कृष्णा चौहान 15 मार्च 2024 को ‘मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024’ का भव्य आयोजन मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में करने जा रहे हैं। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही अपनी कला और व्यक्तित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समाज को नई दिशा प्रदान की हैं।

 

 

 

Achiever Award डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मौजूद होंगी।

जिनमें इस्माइल दरबार, सोमा घोष, उपासना सिंह, सुजाता मेहता,दिलीप सेन, दीपा नारायण झा, बीएन तिवारी, योगेश लखानी (ब्राइट), सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल और ऋतु पाठक का नाम उल्लेखनीय है।इस अवार्ड समारोह के सीजन 3 को लेकर डॉ कृष्णा चौहान तैयारी कर रहे हैं।कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर फिल्ममेकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।

 

 

Achiever Award कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया

बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया।मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024 के आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।मिस एंड मिसेज इंडिया के ज्यूरी मेम्बर्स होंगे निक्की बत्रा, डॉ दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक और फैशन डिजाइनर डॉ भारती छाबड़िया।

 

Desi Bhabhi Sexy Video: देसी भाभी छत पे साड़ी पहनी पतली कमर लटकते किया जबर दस्त डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *