(हादसा) उझानी में ट्रांसफार्मर के एंगल में करंट आने से दो लोगों की मौत,

(हादसा) उझानी में ट्रांसफार्मर के एंगल में करंट आने से दो लोगों की मौत, बदायूं।उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी में शनिवार सुबह करंट…

(हादसा) उझानी में ट्रांसफार्मर के एंगल में करंट आने से दो लोगों की मौत,

बदायूं।उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी में शनिवार सुबह करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे 35 वर्षीय विजय बहादुर पुत्र होरीलाल अपने खेत पर गए थे। वह एक निजी ट्यूबवेल के नजदीक से होकर गुजर रहा थे, वहां पर एक ट्रांसफार्मर लगा था।

ट्रांसफार्मर के एंगल में करंट आ रहा था। इसके बारे में विजय बहादुर को जानकारी नहीं थी, जैसे ही वह एंगल के नजदीक से गुजरे कि करंट की चपेट में आ गए। उनकी वहीं पर करंट लगने से मौत हो गई। बताते हैं कि इसके बाद गांव के ही 55 वर्षीय रामनरेश शाक्य वहां निकल रहे थे। उन्होंने विजय बहादुर को वहां पड़ा देखा कि उन्होंने उन्हें हटाने का प्रयास किया।इस दौरान रामनरेश भी करंट की चपेट में आ गए और उनकी भी करंट लगने से मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों को हादसे की जानकारी हुई। दोनों लोगों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मच गया। गांव के तमाम लोग वहां पहुंच गए। उनकी सूचना पर कोतवाली पुलिस भी आ गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *