गौशाला देखना गए युवक पर किया हमला गंभीर रूप से घायल..

गौशाला देखना गए युवक पर किया हमला गंभीर रूप से घायल.. दो लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज सहसवान।थाना जरीफनगर के अंतर्गत ग्राम…

Jarifnagar-1-300x263

गौशाला देखना गए युवक पर किया हमला गंभीर रूप से घायल..

दो लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।थाना जरीफनगर के अंतर्गत ग्राम जरेठा निवासी यासीन पुत्र नबी हसन ग्राम के बाहर रात 7:45 बजे की लगभग निर्माण दिन गौशाला देखने गए थे।जहां ग्राम मुस्तफाबाद जरैठा निवासी बबलू उर्फ इस्लाम पुत्र शराफत हुसैन तथा उसका भाई फिदा हुसैन ने एक राय होकर मोटरसाइकिल से नाजायज असलाहों के साथ पशुशाला पर पहुंच गए और घेराबंदी करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर मचाए जाने पर परिजन तथा ग्रामीणों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।पीड़ित यासीन ने बताया की मारपीट के दौरान उसकी जेब से 7500 हजार रुपए वहीं गिर गए यासीन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है तथा घायल यासीन को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *