दहगवां में आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लगाने पर मचा हंगामा, पुलिस ने उतरवाया..
बदायूं|जरीफनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दहगवां में आज शनिवार सुबह अचानक ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर लगाए जाने से माहौल गर्मा गया।पोस्टर लगाए जाने की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।इस दौरान पुलिस और कुछ युवकों के बीच तनातनी भी हुई।यह बैनर एक मेडिकल स्टोर पर लगाया था।

हंगामे के बीच पुलिस ने एक युवक को मौके पर बैनर उतरवाते हुए काबू किया।तनाव बढ़ता देख पुलिस बल ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी।हालांकि बाद में हालात सामान्य हो गए।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं नगर में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी
Like this:
Like Loading...
Related