बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। पुलिस जिले में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले विनोदपाल गिरोह पर कहर बनकर टूट पड़ी। मंगलवार देर शाम गिरोह के बदमाशों से पुलिस का फिर से Encounter हुआ। 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने पर ढेर हो गया, जबकि दो बदमाश भाग गए। हाथ में गोली लगने से दारोगा संदीप चौधरी भी घायल हुए, जबकि एक गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने भी एसएसपी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोमवार रात Encounter में पकड़े आठ बदमाशों के सात साथी फरार हो गए थे। इनमें गिरोह का सरगना विनोद पाल भी था। मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि विनोद अपने साथियों के साथ गढ़ी सखावतपुर चौकी क्षेत्र में छिपा हुआ है।