नेत्रहीन रिटायर्ड वृद्ध पिता को पुत्र तथा पुत्रवधुओं ने लाठी डंडों से पीटा..

नेत्रहीन रिटायर्ड वृद्ध पिता को पुत्र तथा पुत्रवधुओं ने लाठी डंडों से पीटा.. पत्नी ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धाराओं …

Read more

नेत्रहीन रिटायर्ड वृद्ध पिता को पुत्र तथा पुत्रवधुओं ने लाठी डंडों से पीटा..

पत्नी ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धाराओं में कराई थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज।

बदायूं।जिन्होंने पाल पोसकर बड़ा किया आज वही पुत्र नेत्रहीन एवं सरकारी सेवा से रिटायर वृद्ध को अपनी पत्नियों के साथ लाठी डंडों से रात के समय करते हैं मारपीट देते हैं यातना पीड़ित वृद्ध माँ ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपने लाडले पुत्रों तथा उनकी पुत्रवधुओं से जान माल की सुरक्षा का प्रबंध कराए जाने की मांग थाना पुलिस से करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है ।
थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मोहल्ला मंडी समिति न्यू आदर्श नगर कॉलोनी निवासी प्रेमवती पत्नी प्रेमपाल ने बताया कि उनके 62 वर्षीय पति प्रेमपाल सरकारी सेवा में लेखपाल पद से रिटायर हुए हैं।वह नेत्रहीन है।तथा चलने फिरने में भी अक्षम है उनके 200 गज के मकान में उनके दो पुत्र प्रमोद देव परिवार सहित जबरन रहते हैं।जबकि उनके एक पुत्र ओमवीर सिंह गांव में रहता है उसके दोनों बच्चे हम लोगों के पास रहते हैं।

उपरोक्त दोनों पुत्र प्रमोद देर रात के समय शराब पीकर घर में उत्पात मचाते हैं।तथा गाली गलौज करते हैं व मकान खाली करने की धमकी देते हैं। जबकि उपरोक्त मकान मेरे पति ने जमीन खरीद कर बनाया है मेरे पति को 24 दिसंबर वर्ष 2023 को उपरोक्त लोगों ने रात में 11:00 बजे के लगभग मारपीट कर घर से बाहर धक्के देकर निकाल दिया था।तो पड़ोसियों ने मदद की थी मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जब पास गया तब उपरोक्त दोनों पुत्रों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया की अभय भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे तथा 4 महीने के उपरांत मकान खाली कर देंगे परंतु उपरोक्त दोनों पुत्रों ने ऐसा नहीं किया 17 मई वर्ष 2024 को उपरोक्त दोनों पुत्रों ने पुत्रवधुओं के साथ रात में 11:00 बजे हमें तथा हमारे नाती एवं नातिन को मारपीट कर जान से मार देने की धमकी दी।तथा गाली गलौज की जिससे हम लोग भयभीत हो गए हैं हमें डर है कि हमारे दोनों को संपत्ति हथियाने के उद्देश्य से हमारे साथ कभी भी बड़ा हादसा कर सकते हैं हमें उनसे जान माल का खतरा बना हुआ है।वृद्ध पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पुत्र प्रमोद देव तथा पुत्रवधुओं के विरुद्ध धारा 323 506 एवं अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 24 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *