सड़क पर चल रही भेड़ो के झुंड में घुसा बाइक सवार..

सड़क पर चल रही भेड़ो के झुंड में घुसा बाइक सवार.. बाइक की आवाज सुनकर भेड़ें इधर-उधर भागी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 10 …

Read more

सड़क पर चल रही भेड़ो के झुंड में घुसा बाइक सवार..

बाइक की आवाज सुनकर भेड़ें इधर-उधर भागी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 10 भेड़ों की मौत,दो घायल

बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर भागा,भेड़ स्वामी ने बाइक चालक के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिनौरा बाजिदपुर निवासी कुंवरपाल पुत्र चंद्रपाल ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपनी भैंडो को लेकर चराने के लिए मेडिकल कॉलेज के पास से ले जा रहा था कि इसी बीच बाइक चालक बाईक को उपरोक्त भैंडो के झूंड के बीच घुसकर सायरन बजाने लगा।जिस पर भेडे जान बचाकर इधर-उधर भागने लगी इसी बीच पीछे से तीव्र गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर 10 भेड़ो की दर्दनाक मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो भैंड गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के तत्काल बाद बाइक चालक बाइक संख्या यूपी 24 एम 7654 मौके पर छोड़कर भाग गया।भेड़ पशुपालक कुंवरपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 629 धारा 281 ,325 में आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।पशु चिकित्सक ने मृतक तथा घायल भैंडो का चिकित्सीय परीक्षण किया है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *