fbpx

लोकसभा चुनाव मे भाजपा,सपा प्रत्याशियों की जीत पर दो अधिवक्ताओं में दो लाख रुपये की लगी शर्त..

लोकसभा चुनाव मे भाजपा,सपा प्रत्याशियों की जीत पर दो अधिवक्ताओं में दो लाख रुपये की लगी शर्त..

10 रूपये के स्टांप पर दोनों अधिवक्ताओं ने दो गवाहों की मौजूदगी में किए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर

दोनों अधिवक्ताओं के अनुबंध पत्र की अधिवक्ता कैंपस मे हो रही है चर्चा

बदायूं।अधिवक्ता कैंपस में अपरांह में दो अधिवक्ताओं में भाजपा सपा प्रत्याशी की जीत को लेकर चली बहस उपरांत दोनों अधिवक्ताओं ने जीतने वाले प्रत्याशी को दो लाख रू का भुगतान करने का वचन दिया यही नहीं दोनों अधिवक्ताओं ने एक ₹10 का स्टांप पेपर लेकर पब्लिक नोटरी के माध्यम से दो अधिवक्ताओं को गवाह बनाते हुए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर होते ही दोनों अधिवक्ताओं की लगी शर्त अधिवक्ता परिसर में चर्चा का विषय बन गई अनुबंध पत्र में यह भी शर्त रखी गई है कि अगर चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली बड़ी हुई तो अनुबंध पत्र स्वतंत्र निरस्त हो जाएगा।
बदायूं नगर के उपनगर उझानी के मोहल्ला गौतमपुरी निवासी भाजपा प्रत्याशी समर्थक दिवाकर वर्मा एडवोकेट पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ़ टिललन वर्मा तथा ग्राम बड़ा मालदेव निवासी सपा प्रत्याशी समर्थक अधिवक्ता सत्येंद्र पाल पुत्र कल्याण सिंह के मध्य दोनों अधिवक्ताओं में जीत हार को लेकर बहस हो गई जिस पर दोनों अधिवक्ताओं ने जीत के लिए दो लाख रुपए की शर्त रखी जिस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया साथ ही दोनों पक्षों के समझौते को और मजबूती प्रदान करने के लिए ₹10 का स्टांप लेकर पब्लिक नोटरी के माध्यम से अनुबंध पत्र पर दो अधिवक्ताओं की गवाही कराई गई।

अनुबंध पत्र में लिखा गया की जो भी समर्थक अधिवक्ता का प्रत्याशी चुनाव जीतेगा वह जीतने वाले समर्थक प्रत्याशी को 15 दिन के अंदर दो लाख रुपए का भुगतान करेगा अनुबंध पत्र में यह भी शर्त लिखी गई है।कि अगर चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधले बाजी होती है।तो अनुबंध पत्र स्वता निरस्त हो जाएगा।दोनों अधिवक्ताओं के अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर होते ही अनुबंध पत्र अधिवक्ता कैंपस में चर्चा का विषय बन गया।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment