सैदपुर में 92 साल के बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या, बीमारी और अकेलेपन से थे परेशान
बदायूं के सैदपुर कस्बा में 92 साल के विद्यासागर रस्तोगी बीमारी और अकेलेपन से हार गए।उन्होंने आज शनिवार तड़के खुद को तमंचे से गोली मार ली।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बदायूं।सैदपुर कस्बा के मोहल्ला महेश चौक में शनिवार को तड़के करीब चार बजे 92 वर्षीय बुजुर्ग विद्यासागर रस्तोगी ने तमंचे से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोसियों के मुताबिक विद्यासागर गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, जिससे परेशान रहते थे। जानकारी मिलने पर सीओ बिसौली सुनील सिंह व इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोहल्ला महेश चौक निवासी विद्यासागर रस्तोगी (92) लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। परिजनों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीमारी के कारण वह अत्याधिक तनाव और शारीरिक कष्ट में थे।विद्यासागर रस्तोगी के चार पुत्र थे, जिनमें से दो का पूर्व में ही निधन हो चुका है। वर्तमान में उनके दो पुत्र शहर से बाहर रहते हैं। विद्यासागर घर में अकेले ही रहते थे।
बड़ा बेटा बृजकिशोर रस्तोगी दिल्ली में, छोटा बेटा नंदकिशोर रस्तोगी बरेली रहता है।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। उनके बेटों को घटना की सूचना दे दी गई है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

