अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

भ्रष्टाचार के मामले में सख़्त दिखे Bhajan Lal, SDO-सहित चार अफसरों पर कार्रवाई

On: May 20, 2025 5:21 PM
Follow Us:
Bhajan Lal
---Advertisement---

जयपुर। मुख्यमंत्री Bhajan Lal ने भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए सोमवार को चार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की। मुख्यमंत्री निवास पर हुई विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान रायपुर (ब्यावर) के एसडीओ को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि रामसर (बाड़मेर) के एसडीएम को एपीओ किया गया है। इसके साथ ही दोनों स्थानों – रायपुर (ब्यावर) और रामसर (बाड़मेर) के तहसीलदारों को भी एपीओ किया गया है।

भारतीय सेना के अदम्य साहस से देश गौरवान्वित – CM Bhajan Lal Sharma

बैठक में जब भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जानकारी सामने आई तो मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हुई थी, जिसमें राज्य के विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) में आवेदनों की स्थिति, कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लंबित मामले, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, भूमि आवंटन, जनसुनवाई, और अवैध खनन जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई।

Bhajan Lal जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुंचे

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र पहुंचे, और किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply