Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली अंजना सिंह पर फिल्माया गया एक रोमांटिक गाना इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। गाने में अंजना की कातिल अदाएं उनके फैंस को मदहोश कर रही हैं। यह गाना 2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘शहंशाह’ का है, जिसका टाइटल है ‘सईया देखी ना ऐसे नजर से’।
Dance Video : रवि किशन और अंजना सिंह की हॉट केमिस्ट्री
गाने में रवि किशन और अंजना सिंह की हॉट केमिस्ट्री ने फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं। खासकर जब आधी रात को बारिश के बीच दोनों का रोमांस शुरू होता है, तो दर्शकों के भी पसीने छूट जाते हैं। ये दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।
Dance Video : वीडियो में दिखी अंजना की दिलकश अदाएं
गाने की शुरुआत होती है अंजना सिंह से, जो सफेद साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में नजर आती हैं। तेज बारिश हो रही होती है और ऐसे में रवि किशन के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ती हैं। दोनों बारिश में भीगते हुए एक-दूसरे के प्यार में खो जाते हैं, जो दर्शकों को बेहद रोमांटिक लगता है।
Dance Video : गाने ने रचा यूट्यूब पर इतिहास
अब तक इस गाने को 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करता है। इस गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने अपनी सोलफुल आवाज में गाया है। गाने के बोल एस. कुमार ने लिखे हैं और संगीत भी उन्होंने ही तैयार किया है। इस गाने को डायरेक्ट किया है आनंद डी घटराज ने, और फिल्म ‘शहंशाह’ को भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में गिना जाता है।

