Jharkhand-लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की चितरी अंबा टोली से दिल्ली की स्पेशल टीम ने आतंकी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे दिल्ली ले गयी है. वह रांची के चान्हो का रहनेवाला है. यहां छिपकर रह रहा था. आतंकवादी संगठन से जुड़ाव होने की पुष्टि के बाद से वह फरार चल रहा था. दिल्ली की स्पेशल टीम को उसकी तलाश थी. लोहरदगा की सेन्हा पुलिस के सहयोग से उसकी गिरफ्तारी की गयी है.
Jharkhand: ऑटो-ट्रक टक्कर में तीन बच्चे और चालक की मौत
अपने साढ़ू के घर छिपकर रह रहा था शाहबाज अंसारी
रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो गांव के रहनेवाले खलील अंसारी के पुत्र शाहबाज अंसारी को आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम तलाश कर रही थी, लेकिन वह छिपता फिर रहा था. आतंकवादी शाहबाज अंसारी वर्तमान में लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली में चार दिन पहले से अपने साढ़ू जमील अंसारी (पिता समीउल्लाह अंसारी) के घर में छिपकर रह रहा था.