प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के Yogi Adityanath ने शुक्रवार को बहुगुणा मार्केट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, न्यायमूर्ति गौतम चौधरी व सतुआ बाबा उपस्थित रहे।
Yogi Adityanath ने कहा: सनातन परंपरा सर्वोच्च, किसी मजहब से तुलना नहीं
Yogi Adityanathने इस अवसर पर कहा कि वह बचपन
में ही देश की आजादी में कूद पड़ी थी। बालपन से ही ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ वंदेमातरम गाते हुए आठ वर्ष में ही उनकी पिटाई हुई थी। भारत छोड़ो आन्दोलन में उन्होंने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनावी व समाजसेवी के रूप में और एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि के रूप में तीन महान गुण स्वर्गीय कमला बहुगुणा के अंदर देखने को मिलता है। देश की आजदी के आन्दोलन में वह जेल भी गयी थीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज का गौरव बढ़े, महापर्व के बारे में देश व दुनिया उंगली न उठाने पाये, इसलिए 1954 से शिविर की शुरूआत स्वर्गीय कमला ने की थी। आज डा.रीता बहुगुणा जोशी उसका संचालन कर रही हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश व समाज के लिए देने का जज्बा उनके मन में था।