HMPV Virus: लक्षण, बचाव और सावधानी बरतने के उपाय

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस एक स्वसमिति संक्रमण है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि HMPV Virus संक्रमण के सामान्य लक्षण में…

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस एक स्वसमिति संक्रमण है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी कुदेशिया ने बताया कि HMPV Virus संक्रमण के सामान्य लक्षण में खांसी, नाक बहना, गले में खराश, जलन, सांस लेने में कठिनाई, बुखार आदि शामिल है।
सके रोकथाम के लिए उन्होंने हाथों को साबुन एवं साफ पानी से हाथ धोने, अस्पताल एवं अन्य भीड-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करने, बिना धुले हाथों से आंख, नाक या मुंह को न छूने, बीमार लोगों के निकट संपर्क से बचने, छींकते एवं खांसते समय मुंह को रूमाल, कपड़े से ढंकने, श्वसन तंत्र संबंधी लक्षण बीमारी होने पर घर पर ही रहने की सलाह दी है। लक्षण 3-6 दिवस का होता है।

HMPV virus का प्रकोप: केजरीवाल ने केंद्र से तत्काल कार्रवाई की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *