बाइक से मित्र को दावत के लिए बुलाने गए युवक की अज्ञात चोर ने उडाई बाइक,
पीड़ित ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ जनपद के थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरा मालदेव निवासी रोहित कुमार पुत्र शिव सहाय ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी के घर नामकरण संस्कार की दावत कार्यक्रम चल रहा था रात 10:00 बजे के लगभग प्रार्थी का भाई राहुल कुमार हीरो स्प्लेंडर बाइक यूपी 24 ए आर 18 29 को लेकर दोस्त प्रेमवीर को दावत के लिए बुलाने गया था बाईक उसने प्रेमवीर के घर के बाहर खड़ी कर दी तथा उन्हें बुलाने घर के अंदर चला गया जब वह कुछ देर बाद लौट कर आया तो बाइक नहीं मिला इधर-उधर बाइक को तलाश किया तो एहसास हुआ कि किसी अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चोरी कर ली । पीड़ित रोहित कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 10 धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।