मंदिर में हो रहे भंडारे में होने गए थे शामिल,
अज्ञात चोर ने युवक का उडाया मोबाइल, मोबाइल स्वामी ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विजयनगर निवासी गौरव धींगरा पुत्र हरनाम दास धींगरा ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह निकट स्थित बिरुआ बाड़ी मंदिर में हो रहे भंडारे कार्यक्रम में 4:00 के लगभग भाग लेने गया था जहां भीड़ में किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब में रखा हुआ मोबाइल चोरी कर लिया जब भंडारा समाप्त हुआ तब उसने देखा तो उसे एहसास हुआ कि किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब में रख मोबाइल की चोरी कर ली है पीड़ित गौरव धींगडा के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 9 धारा 303/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।