कुटरचित दस्तावेज के सहारे बेच रहे थे पैतृक भूमि, पूछे जाने पर दर्जन भर लोगों ने अधिवकक्ता पर किया प्राण घातक हमला,
मौके से फरार हुआ खरीददार, अधिवकक्ता ने आठ लोगों सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध कराई धोखाधड़ी हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,
पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल अधिवकक्ता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए सत्य प्रकाश सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बदायूँ जनपद थाना कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ हम्जापुर निवासी अधिवकक्ता सुखपाल सिंह ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव में पैतृक संपत्ति है वह न्यायालय का कार्य समाप्त करने के उपरांत अपने घर जब वापस आए तो उन्हें पता चला कि इंद्रजीत रंजीत अमरजीत सरबजीत पुत्र बुधपाल लालू बा उसका भाई एवं अन्य सदस्य गण बुधपाल सिंह उनका दामाद कैलाश उपरोक्त लोग एक राय होकर उनके पैतृक संपत्ति को बिना हिस्सा बंटवारे तथा कूट रचित दस्तावेज के सहारे भूमि बेचने की बातचीत कर रहे थे जिसको देखकर उन्होंने इंद्रजीत से पूछा ऐसा क्यों कर रहे हो इतना सुनते ही खरीददार तो उन्हें देखकर मौके से भाग गया उसके भगाने के उपरांत उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर उन पर प्राण घातक लाठी डंडे एवं घातक हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर हमलावर भाग गए तथा उसने भी जैसे तैसे अपनी जान बचाई उसे आशंका है कि उपरोक्त लोग उसकी हत्या कर सकते हैं इससे पूर्व भी उपरोक्त लोग कई बार उस पर प्राण घातक हमला भी कर चुके हैं उपरोक्त हमलावरों के प्राण घातक हमले के कारण उसे भय व्याप्त हो गया है। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 7 धारा 191/2,191/3, 115/2, 118/1, 351/2 मैं मामला दर्ज कर घायल अधिवकक्ता सुखपाल सिंह को कृषि प्रशिक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां भेजा है ।