Badaun news:-घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे क्रिकेट मैच, खेलते समय क्रिकेट की बाल दरवाजे पर जाकर लगी, घर की मुखिया महिला ने पुत्र के साथ की मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की थी धमकी, पिता की प्रार्थना पत्र पर घर की महिला मुखिया उसके पति पुत्रों सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज,

घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे क्रिकेट मैच, खेलते समय क्रिकेट की बाल दरवाजे पर जाकर लगी, घर की मुखिया महिला ने पुत्र के…

घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे क्रिकेट मैच, खेलते समय क्रिकेट की बाल दरवाजे पर जाकर लगी,
घर की मुखिया महिला ने पुत्र के साथ की मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की थी धमकी,
पिता की प्रार्थना पत्र पर घर की महिला मुखिया उसके पति पुत्रों सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बदायूँ जनपद के थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम सरौता निवासी अर्जुन पुत्र सुधीस कुमार सिंह ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि घर के बाहर कुछ बच्चे सुबह 10:30 बजे के लगभग क्रिकेट खेल रहे थे क्रिकेट की गेंद राजबेटी पत्नी प्रकाश के दरवाजे पर जाकर लगी जिस पर घर में से निकली राज बेटी उसके पति प्रकाश पुत्र महादेव उसके पुत्र धीर सिंह उर्फ नन्हे, वीर पुत्रगण प्रकाश मेरे पुत्र निर्भय को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उसके शोर मचाए जाने पर पहुंचे हम लोगों को देखकर उपरोक्त महिला तथा उसके परिजनों ने गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए पीड़ित अर्जुन थाना पुलिस गया तो पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिस पर पीड़ित अर्जुन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना उझानी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 115/2, 352, 351/2 मैं मामला दर्ज कर घायल निर्भय को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है मामले की जांच उप निरीक्षक योगराज सिंह को सौपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *