फैमिली आईडी बनवाकर एक परिवार एक पहचान बनाएं,,शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं,
खंड विकास अधिकारी :- सतीश कुमार
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान(बदायूँ) खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने कहा की शासन द्वारा प्रारंभ की गई फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान निशुल्क बनवाकर सरकार की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ उठाएं
खंड विकास अधिकारी क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ग्राम पंचायत सचिवों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा शासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान बनवाए जाने के लिए परिवार के मुखिया को प्रेरित करें तथा उन्हें इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में भी जागरूक करें खंड विकास अधिकारी ने कहा की फैमिली आईडी जन सेवा केंद्र के माध्यम से तथा ग्राम पंचायत कार्यालय पर जाकर परिवार का मुखिया संपर्क करके अपने साथ ले जाए वह सभी आधार कार्ड जिसमें मोबाइल लिंक है फैमिली आईडी बनवाकर सरकार की योजनाओं का एक हिस्सा बने उन्होंने कहा की मोबाइल नंबर का आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है क्योंकि मोबाइल पर आए ओटीपी के माध्यम से ही ई केवाईसी हो जाएगी।
खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार ने कहा की जो परिवार का मुखिया स्वयं आवेदन करना चाहता है वह मेल आईडी डब्ल्यू डब्ल्यू फैमिली आईडी यूपी डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जाकर भी अपना आवेदन कर सकता है।
खंड विकास अधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए वह फैमिली आईडी प्राथमिकता के साथ बनवाए जाने के लिए गांव के जागरूक लोगों को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाएं तथा लोगों को प्रेरित करें कि वह फैमिली आईडी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अवश्य बनवाएं जिससे वह सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें।