सगरूर। खनौरी बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में लंबे समय से आमरण अनशन कर रहे जगजीत सिंह Dallewal किसानों को संबोधित करेंगे। डल्लेवाल को मंच पर बनाए गए विशेष केबिन के बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है। उनके लिए 5 बाय 5 का केबिन तैयार किया गया है, यहीं से वे किसानों को संबोधित करेंगे। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने मंच से एक बार फिर पंजाब और हरियाणा प्रशासन को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि खनौरी महापंचायत में शामिल होने के लिए आ रहे किसानों को जबरन रोका न जाए। किसान नेता ने इसके साथ ही प्रशासन को इस संबंध में आधे घंटे का समय दिया।
Dallewal का आमरण अनशन, कीटोन बॉडी लेवल में खतरनाक बढ़ोतरी!
साथ ही कहा कि आधे घंटे में यह सिलसिला न रोका गया तो उसके बाद वह किसान संगठन आपस में चर्चा करके अपनी अगली रणनीति तय करेंगे और आगे जो भी होगा उसके लिए पंजाब और हरियाणा प्रशासन ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे।