क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी, साइबर अपराधियों ने व्यापारी को बनाया शिकार
बिल्सी।साइबर अपराधियों ने नगर के एक कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रुपये की ठगी लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर कर ली। व्यापारी का कहना है कि उसने पिछले दिनों अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक में एप्लाई किया था। बृहस्पतिवार शाम एक महिला ने उन्हें फोन कर लिमिट के संबंध में बात की। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से रुपये कट गए।व्यापारी ने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस को तहरीर दी है।
मोहल्ला संख्या दो निवासी कपड़ा व्यापारी कौशल देवल ने बताया कि उन्होंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए बैंक में एप्लाई किया था। बैंक से बताया गया कि 14 दिन के अंदर उनके पास कॉल आएगी। बृहस्पतिवार की शाम उनके पास एक महिला की कॉल आई।महिला ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी ली।कुछ देर बाद ही उनके दो एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये निकल गए। खाते से इस धनराशि के निकल जाने के बाद जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो बात नहीं हुई। उन्होंने कई अन्य व्यापारियों से इस संबंध में चर्चा की। कपड़ा व्यापारी कौशल देवल ने बताया कि उनसे 50 हजार की ठगी हुई है। इस संबंध में साइबर थाना पुलिस में शिकायत की गई है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)