बदायूं पुलिस की लापरवाही से गुलफाम ने किया आत्महत्या का प्रयास,एसएसपी ने की कार्रवाई
इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित,गणना मोहर्रिर को हटाया
बदायूं।एसएसपी कार्यालय में गुलफाम के आत्महत्या के प्रयास के मामले में एसएसपी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेश कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं गणना मोहर्रिर को भी हटाया गया है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय के रहने वाले गुलफाम द्धारा आत्महत्या के मामले में एसएसपी ने जांच कराई।इसमें प्रथम दृष्टया सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह की लापरवाही सामने आई।इसके बाद एसएसपी ने राकेश सिंह को निलंबित कर दिया।इसके अलावा पुलिस कार्यालय में ड्यूटी न लगाने पर गणना मोहर्रिर कमलेश कुमार को पद से हटाया गया है।बता दें कि गुलफाम ने कोतवाली पुलिस से ई-रिक्शा छीने जाने की शिकायत की थी।लेकिन कोतवाल सबको गुमराह करते रहे।गुलफाम अहमद द्धारा अपनी पत्नी एवं ससुराल वालों पर थाना कोतवाली, थाना सिविल लाइन व थाना मुजरिया में पांच अभियोग पंजीकृत कराए गए थे।इनमें चार अभियोगों में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए गए।पत्नी सनोवर व ससुराल वालों द्धारा गुलफाम अहमद के विरुद्ध थाना मुजरिया व थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)