Haryana जींद। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेंगे। प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण पर 40 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा रेवाड़ी जिले में 45, पानीपत में 24 व जींद जिले में 21 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन बनाए जाएंगे।
डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस की तरफ से इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट जारी कर दिया हैं। इसमें अधिकतर उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं की जांच, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल समेत 12 तरह की चिकित्सका सुविधाएं उपलब्ध हाेंगी।
इन बीमारियों का निशुल्क जांच
वेलनेस सेंटर में नियुक्त स्टाफ उनके क्षेत्र के हर गांव में घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य की स्वास्थ्य जांच करेंगे और इनका डिजिटल और फिजिकल रिकॉर्ड रखेंगी। डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए हर केंद्र पर दो टैबलेट दिए जाएंगे।