वन विभाग की टीम तथा डायल 112 पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुएं में गिरे गीदड़ का किया रेस्क्यू
रेस्क्यू होते ही गीदड़ जंगल की तरफ भागा
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूं) सहसवान बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम मचौना की मढैया के पास जंगल में एक किसान के खेत में स्थित सूखे कुएं में बीती रात गीदड़ भागते समय गिर गया जंगल में लोग जब शौच को गए तो उन्हें कुएं के अंदर से गीदड़ के रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने झांक कर जब देखा तो सूखे कुएं में गीदड उछल कूद कर रहा था ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तत्काल डायल 112 पुलिस को दी डायल 112 पुलिस ने मामले से तत्काल वनदरोगा विजय कुमार सिंह को दी विजय कुमार सिंह ने तत्काल वन आरक्षी शशांक कुमार तथा राकेश कुमार को मौके पर भेज कर गीदड़ को सकुशल रेस्क्यू करने को कहा जिस पर मौके पर पहुंचे वन आरक्षी शशांक संविदा कर्मी राकेश कुमार ने रस्सी के सहारे कुएं में नीचे उतरकर जैसे तैसे कुएं में गिरे गीदड़ को रस्सी के सहारे बांधकर सकुशल रेस्क्यू किया रेस्क्यू होते ही गीदड़ कुलाचे मारता हुआ जंगल को भाग गया।