Sahaswan news:-सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से 7200 की नगदी तथा ताश के पत्ते किए बरामद,

सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से 7200 की नगदी तथा ताश के…

सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
पुलिस ने मौके से 7200 की नगदी तथा ताश के पत्ते किए बरामद,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर के निर्देश पर काजी मोहल्ला पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह आरक्षी कुलदीप कुमार दीपक कुमार के साथ जांच पेंडिंग शांति व्यवस्था तथा विवेचना के वास्ते भ्रमण पर थे मुख्य पर द्वारा सूचना मिली भूरा मेंबर मोहल्ला काजी के ट्यूबवेल के पास सरसों के खेत में कुछ जुआरी सार्वजनिक रूप से जुआ खेल रहे हैं जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए तीन जुआरी मौके से पकड़ लिए पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम नाजिम पुत्र सरताज निवासी भवानीपुर खल्ली फारुख पुत्र शमशाद तथा तेजपाल पुत्र लालता प्रसाद मोर्य निवासीगण मोहल्ला अकबराबाद अपना नाम बताया जामा तलाशी के दौरान नाजिम से 800 फारुख से 550 तथा तेजपाल से 510 रुपए के अलावा जुए के फड से कुल मिलाकर 7200 की नगदी के अलावा ताश के पत्ते बरामद करते हुए सभी सामान मौके पर ही सील कर लिया तथा पकड़े गए तीनों जुआरियोंर को साथ लेकर थाना कोतवाली ले आए जहां उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 566 धारा 13 जी के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *