देहरादून। नव वर्ष के दृष्टिगत Uttarakhand राज्य में होटल, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। नववर्ष पर होने वाली पर्यटकों की बड़ी आमद को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलग-अलग पालियों में कार्य करने की शर्त दी गई है।
थर्टी फर्स्ट और नववर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। थाना सल्ट पुलिस ने होटल और रिसार्ट स्वामियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक ने कहा कि अधिकांश होटल, रिसार्ट कार्बेट नेशनल टाइगर रिजर्व फोरेस्ट से लगा है।