संगरूर। Farmers Protest, President’s rule : न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित कई मांगों को लेकर आंदलन कर रहे किसानों के हौसले अभी भी बुलंद हैं। इसी कढ़ी में मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा कैबिनेट के अन्य आठ मंत्रियों के साथ मिलने पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने डल्लेवाल से कहा कि उनकी यह लड़ाई पूरे देश के किसानों की है। पंजाब सरकार व हर एक पंजाबी इस आंदोलन में उनके साथ है।
‘अब डल्लेवाल अनशन छोड़ दें’
उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे हुए लंबा समय हो चुका है, उनकी सेहत लगातार खराब होती जा रही है। वे चाहते हैं कि डल्लेवाल अनशन छोड़ दें। अगर वे अनशन नहीं तोड़ना चाहते तो कम से कम चिकित्सा सुविधा लेते रहें ताकि उनके शरीर को नुकसान न पहुंचे।