Uttarakhand देहरादून। सालभर से प्रशासकों के हवाले चल रहे नगर निकायों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। राज्य के कुल 107 में से 100 निकायों में चुनाव की प्रक्रिया 27 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू होगी। 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी।
Uttarakhand निकायों में पदों व वार्डों का आरक्षण तय होने और फिर चुनाव के दृष्टिगत सरकार की अधिसूचना के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार देर शाम निकाय चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया। इसके साथ ही संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। मंगलवार को सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों के लिए सूचना जारी करेंगे। सभी पदों पर मतदान चुनाव बैलेट पेपर पर होगा।