महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत आठ Bangladeshi को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना तथा शिकायत के आधार पर शनिवार और रविवार को भिवंडी शहर के काल्हेर और कोनगांव में छापेमारी की गई। इन आठों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बताया कि Bangladeshi में से तीन कबाड़ बेचने का, दो मजदूर के तौर, एक राजमिस्त्री के तौर पर और एक अन्य प्लंबर के तौर पर काम करता है। अधिकारी ने बताया कि सभी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।