नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की एन्फोर्समेंट टीम ने DLF फेज तीन के रिहायशी मकानों में चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के विरुद्ध शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में चल रही याचिका में 28 नवंबर की सुनवाई पर सरकारी वकील की तरफ से कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को लेकर आश्वस्त किया गया था। इसके बाद विभाग की तरफ से ऐसे मकानों का सर्वे शुरू कर 300 से अधिक मकानों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर मकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।