Chandigarh । सांसद मनीष तिवारी की ओर से लोकसभा में लगातार शहरवासियों के लंबित ज्यादा से ज्यादा मुद्दें उठाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद दो सत्र में उन्होंने 14 मुद्दों के सवाल पूछे लेकिन 11 सवाल का जवाब केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि इस पर कोई योजना नहीं है।
जबकि, डंपिंग ग्राउंड के कचरे के पहाड़ और Chandigarh रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन पर काम की समय सीमा बताई है। सीनेट चुनाव पर भी गोल मोल जवाब ही आया है। ऐसे में अपनी समस्याओं का कई सालों से इंतजार कर रहे लोगों के हाथ निराशा लगी है।