महाकुंभ नगर। महाकुंभ की तैयारी देखने CM Yogi सोमवार दोपहर 12.40 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह महाकुंभ नगर के अरैल क्षेत्र में डीपीएस हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह टेंट सिटी और अस्थायी सर्किट हाउस का निरीक्षण करने जाएंगे। CM Yogi इस माह सात, 12 व 13 दिसंबर को आए थे। आज का उनका दौरा इस माह में चौथी बार है।