बाग में जुआ खेलते पुलिस ने दो जुआरी किए गिरफ्तार,कई फरार

बाग में जुआ खेलते पुलिस ने दो जुआरी किए गिरफ्तार,कई फरार पुलिस टीम द्धारा दोनों जुआरियों से ₹120 रूपये की बरामदगी बनी चर्चा का विषय,…

बाग में जुआ खेलते पुलिस ने दो जुआरी किए गिरफ्तार,कई फरार

पुलिस टीम द्धारा दोनों जुआरियों से ₹120 रूपये की बरामदगी बनी चर्चा का विषय,

पुलिस ने दोनों जुआरियों को गिरफ्तार कर बनाई गई पर फर्द पर हस्ताक्षर कराकर किया रिहा,

सहसवान।थाना कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से जुआ खेलने बाले जुआरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में छोटे-छोटे जुआरियो को तो गिरफ्तार किया जा रहा है परंतु बड़े-बड़े जारी पर हाथ डालने से पुलिस कतराती नजर आ रही है।थाना कोतवाली पुलिस द्धारा बीते माह दिसंबर में दूसरी बार उपनिरीक्षक नेमपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बाजार बिल्सनगंज से नगर के मोहल्ला सैफुल्लालागंज जाने वाले मार्ग पर स्थित रंजना की बगिया तथा गुड्डू यादव की दुकानों के पीछे जुआ खेल रहे जुआरियों की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने दो तरफ से घेराबंदी कर दी।जिस पर कई जारी मौके से भागने में सफल हो गए।तथा मौके से पुलिस ने दो जुआरी जिनके नाम अनेक पाल पुत्र वीरेंद्र कश्यप निवासी मोहल्ला कटरा जिसकी जामा तलाशी में ₹70 तथा रवि पुत्र रामभरोंसे कश्यप निवासी मोहल्ला शहबाजपुर की जामा तलाशी में मात्र ₹50 कुल मिलाकर ₹120 बरामदगी दिखाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जुए में हजारों रुपये फड में पड़े हुए थे पुलिस द्धारा मात्र जुआरियों से ₹120 की दिखाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस टीम ने जुए के फड से ताश के पत्ते आदि बरामद किए हैं।पुलिस ने गिरफ्तार दोनों जुआरियों की मौके पर फर्द तैयार करके उन्हें रिसीव कराकर थाने से रिहा कर दिया।इससे पूर्व भी पुलिस टीम इंडेन गैस एजेंसी के पास चार जुआरियों से मात्र रुपये 170 बरामदगी दिखाया जाना भी चर्चा का विषय बना था।मामले की जांच तेजतर्रार उपनिरीक्षक सचिन को सौंपी गई है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *