पीलीभीत। Pilibhit में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपित थे। तीनों आतंकी Pilibhit के पूरनपुर क्षेत्र में आकर छिपे थे। पंजाब और उप्र पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को मार दिया है। उनके पास से पिस्टल व कुछ अन्य असलहा भी बरामद हुए हैं।
आतंकियों के नाम
-गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
-वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता, निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
-जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब