जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सहसवान में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
समाधान दिवस में दर्ज 52 शिकायतों में आठ शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
दर्जनों शिकायतकर्ताओं की शिकायत नहीं हुई दर्ज बैरंग हुए वापस
समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंचे शिकायतकर्ताओं की खुशामद करते देखे गए विभागीय कर्मचारी
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
सहसवान{ बदायूं} जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 52 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए । इस अवसर पर तहसील में सुशासन सप्ताह का भी आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी एवं अधीनस्थ गंभीरता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण में राजस्व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए कहा।
उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक तहसील में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफलतापूर्वक तहसील परिसर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण के उपरांत उसको पोर्टल पर फीड किया जाता है।
समाधान दिवस में भारी तादाद में शिकायतकर्ता ऐसे भी मौजूद थे जो बीते कई वर्षों से अपनी शिकायत में समाधान दिवस में दर्ज कराने चले आ रहे हैं परंतु उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो पता कई शिकायतकर्ता तो शिकायतों के बड़े पैमाने पर शिकायती पत्र हाथ में लिए हुए देखे गए तो कई शिकायतकर्ता के शिकायती पत्र दर्ज न होने के कारण अपनी शिकायत जिला अधिकारी के समक्ष नहीं पहुंच सके समाधान दिवस में अनेक शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज न होने पर बैरंग वापस लौट गए समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं से ज्यादा विभागीय कर्मचारी तथा उनसे जुड़े हुए लोग भारी तादाद में उपस्थित थे जो समाधान दिवस में प्रत्येक शिकायत पर नजर रखे हुए थे राजस्व विभाग पूर्ति विभाग के अलावा विकास क्षेत्र कार्यालय से संबंधित कर्मचारी अपने-अपने विभाग की शिकायतों पर नजर रखते हुए देखे गए तो तो कई शिकायतकर्ताओं की कर्मचारी अकेले में ले जाकर उनकी खुशामद करने मैं मशगूल थे जिनका लोगों ने वीडियो भी बनाया है समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायत राजस्व विभाग विद्युत विभाग पूर्ति कार्यालय के अलावा विकास खंड क्षेत्र से संबंधित थी इसके अलावा नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी अधिवक्ता तथा मोहल्ले के संबंध लोगों ने मुख्य बाजार से सैफुल्ला गंज जाने वाले मार्ग पर गंदे पानी की निकासी भूमाफियाओं द्वारा बंद किए जाने से मुख्य मार्गों पर घुटनों घुटनों भरा हुआ कीचड़ युक्त पानी भरा होने की शिकायत की जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए लोगों का कहना था की नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज का गंदा पानी निकालने के लिए रजनीश गुप्ता पेट्रोल पंप के पास एक तालाब था जिसे भू माफिया ने प्रशासन से सांठ गांठ कर तालाब की भूमि पर कब्जा करके प्लाटिंग शुरू कर दी जिसके कारण पूरे मोहल्ले की गंदे पानी की कोई समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण पैदल लोगों का आवागमन कई माह से बंद पड़ा है विशेष तौर से महिलाओं बालिकाओं तथा स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र छात्रों ने उपरोक्त मार्ग से जाना ही छोड़ दिया है जिस मोहल्ले वालों को व्यापारियों को हरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इस अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटाने, पेंशन की मांग, आवास की मांग सहित विभिन्न विभागों से कुल संबंधित 52 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 08 शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जनपद स्तरीय तथा स्थानीय स्तरीय अधिकारी एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।